Assam

गोगामुख में तेजी से बढ़ रहा अफ्रीकी स्वाइन फ्लू

धेमाजी (असम), 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । गोगामुख में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू की भयावह रूप से बढ़ोतरी लोगों के लिए भारी परेशानी का सबनन गया। अब तक सैकड़ों सुअर मर चुके हैं। सुअर पालने वालों के बीच हाहाकार की स्थिति है।

सुअर पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विशेष रूप से मजबूत करता है, लेकिन अब नित्य सैकड़ों सुअरों की मौत के कारण पूरी तरह से ग्रामीण अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सुअर पालकों के सामने रोजी-रोटी और उनकी आजीविका पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। आज गोगामुख राजस्व सर्कल के अंतर्गत ज्योतिषपुर गांव के एक फार्म में गोगामुख पशु चिकित्सकों की एक टीम ने अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से प्रभावित लगभग 80 सुअरों को कृत्रिम तरीके से नष्ट किया।

अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के संक्रमण बढ़ने के बाद भी धेमाजी जिला प्रशासन को खुले तौर पर सुअर की बिक्री पर किसी भी प्रकार की पाबंदी लगाते नहीं देखा गया। गोगामुख के कई गांवों में अब अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का संक्रमण भयानक तरीके से बढ़ते देखा गया। इन सभी सुअर पालकों को सरकार आगामी चरण में पर्याप्त मुआवजा देती है या नहीं, यह भी आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण होगा। किसान इस बीमारी को लेकर बेहद परेशान हैं। जबकि, पशु चिकित्सा विभाग गांवों में बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चला रहा है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top