
पूर्वी चंपारण,16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के चिरैया प्रखंड के बीआरसी में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर प्रकाश कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, प्रकाश कुमार ने एक शिक्षक मणिभूषण कुमार से पेमेंट दिलाने के नाम पर दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिक्षक ने इस मामले की शिकायत निगरानी विभाग में की,जिसके बाद आज विभाग की टीम ने ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
