
जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कृषि क्षेत्र में राज्य सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएम कुसुम योजना की कम्पोंनेट-बी को प्रभावी रूप से लागू कर रही है। इस योजना के तहत किसानों को अनुदान पर सोलर पंप संयंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसमें खेती सिंचाई व्यवस्था और मजबूत होगी।
उपनिदेशक उद्यान जोधपुर रुपेश लव्वा ने बताया कि कुसुम योजना में कम्पोनेन्ट-बी के तहत इस योजना में 3एचपी, 5एचपी, 7.50एचपी हार्सपावर के सोलर पंप संयंत्रों पर 60 प्रतिशत तकअनुदान दिया जा रहा है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग श्रेणी के किसानों को संयंत्र पर अतिरिक्त 45 हजार रुपए का अतिरिक्त लाभ भी देय होगा। किसानों को लागत का केवल 40 प्रतिशत ही वहन किया जाना है।
इस योजना में लघु और सीमांत किसान को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए किसान के पास कम से कम से कम 0.40 हेक्टर भूमि स्वामित्व हो (जमाबंदी छह माह पुरानी नहीं हो) किसानों के पास पहले से कृषि विद्युत कनेक्शन नहीं हो का एक निर्धारित प्रारूप में किसान स्वयं घोषणा प्रपत्र भरना जायेगा।
इधर सहायक कृषि अधिकारी उद्यान रफीक अहमद कुरैशी ने क्षेत्र में इन योजनाओं को लेकर किसानों से रूबरू होकर कहा कि इस योजना के लिए राजकिसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सोलर पम्प संयंत्र योजना में अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / सतीश
