
सिरसा, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व डिप्टी सीएम एवं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल की 112वीं जयंती पर पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर 112 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 सितंबर को सभी जिलों में प्रार्थना सभाएं होंगी। दुष्यंत चौटाला मंगलवार को सिरसा में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से इस बार स्व. चौधरी देवीलाल के पुराने सभी साथियों साथियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
दुष्यंत चौटाला बताया कि इससे पूर्व 23 सितंबर तक पूरे प्रदेश में चौ. देवीलाल की 72 प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी, जिसमें सिरसा में सबसे ज्यादा 15, हिसार में 8 और रोहतक में 8 प्रतिमाएं शामिल हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने बताया कि अगर प्रदेशभर में चौधरी देवीलाल की कोई भी प्रतिमा यदि डैमेज पाई गई तो उसकी मरम्मत करवाई जाएगी। पूर्व डिप्टी सीएम ने इस अवसर पर संगठन विस्तार बारे कहा कि इस सिलसिले में सभी जिलाध्यक्षों से चर्चा कर सभी 22 जिलों के प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों के नाम तय कर लिए गए हैं और जिलाध्यक्षों द्वारा 18 से 23 सितंबर तक घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह हलका स्तर पर भी संगठन की नई नियुक्तियों की घोषणा जिला अध्यक्षों द्वारा कर ली जाएगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 9 दिसंबर को जेजेपी के स्थापना दिवस मनाने को लेकर भी पार्टी पूरी संजीदा है और इसे पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला पूरे अक्टूबर माह प्रदेशभर में जेजेपी के स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेशवासियों को आमंत्रित करेंगे। उन्होंने बाढ़ को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा सरकार इस पर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा को भी आपदाग्रस्त राज्य घोषित कर पंजाब से अधिक राशि प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी मतदाताओं का पुनर्निरीक्षण को देखते हुए जिला स्तर पर बूथ लेवल एजेंट बनाए जाएंगे, ताकि वे बूथ लेवल अधिकारियों की मदद भी कर सकें और पात्र मतदाताओं के वोटों को भी सुरक्षित कर सकें। बैठक में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, सभी सैल प्रभारी एवं सैल अध्यक्षों ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
