Haryana

इनेलो छात्र संगठन आईएसओ की हिसार इकाई गठित, कई कॉलेजों में पदाधिकारी नियुक्त

नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ अर्जुन चौटाला व अन्य।

हिसार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंडियन नेशनल लोकदल की छात्र इकाई इंडियन स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (आईएसओ) की हिसार में नई इकाई का गठन जाट धर्मशाला में हुई बैठक में मंगलवार काे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रानियां से विधायक अर्जुन सिंह चौटाला ने की। इस मौके पर इनेलो के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद सिंह लोहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आईएसओ के प्रदेश अध्यक्ष साहिलदीप कसवां और आईएसओ उपाध्यक्ष नमन शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला प्रधान सुखी मंगाली, फतेहाबाद जिला प्रधान गौरव बेनीवाल, जिला महासचिव अभय सिंह डाबड़ा, प्रदेश महासचिव दिनेश कसवां, जिला महासचिव अनिल हिन्दवान और बिल्ला नैन समेत संगठन के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आईएसओ संगठन का विस्तार करते हुए जाट कॉलेज हिसार में राहुल दुहन कंवारी को प्रधान, मोनी किनाला को उप प्रधान, विनय बिश्नोई को चेयरमैन, रवि बिश्नोई को महासचिव और रमन कुंडू को सचिव नियुक्त किया गया। सीआर लॉ कॉलेज में केशव को प्रधान, दीपक ढाका को प्रभारी, प्रियंका भांभू को गर्ल्स विंग की प्रधान और सुधीर कंडोला को जिला सचिव बनाया गया। बैठक में मौजूद इनेलो के लीगल सेल हिसार के प्रधान एडवोकेट प्रदीप बाजिया और इनेलो जिला प्रवक्ता एडवोकेट विनोद कस्वां ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और 25 सितंबर को रोहतक में आयोजित होने वाले ताऊ देवी लाल जयंती समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया।विधायक अर्जुन सिंह चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि आज हरियाणा और देश का युवा बेरोजगारी, महंगाई और सरकारी उदासीनता से परेशान है। मौजूदा सरकार ने युवाओं से किए वादे तोड़े हैं और उन्हें नौकरी व शिक्षा के नाम पर ठगा है। इनेलो की छात्र इकाई आईएसओ युवाओं की ताकत बनकर उनकी आवाज़ हर स्तर पर बुलंद करेगी। विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और इनेलो युवाओं को संगठनात्मक और राजनीतिक रूप से मजबूत करने के लिए हर मोर्चे पर उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को रोहतक में होने वाला ताऊ देवी लाल जयंती समारोह युवाशक्ति का महापर्व होगा, जिसमें लाखों नौजवान इनेलो के साथ खड़े होकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी ताकत का संदेश देंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top