Haryana

सोनीपत: छात्रों ने पुलिस थाने में जाकर देखी कार्यप्रणाली

सोनीपत: पुलिस थाना में पहुंचे छात्र व छात्राएं  अधिकारियों के साथ

सोनीपत, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

में जिंदल यूनिवर्सिटी के विधि और अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं ने थाना शहर और थाना

साइबर क्राइम का मंगलवार को शैक्षिक दौरा किया। दौरे

के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को थाना स्तर पर होने वाले कार्यों, प्राथमिकी

दर्ज करने की प्रक्रिया, अपराध जांच, यातायात प्रबंधन, महिला और बाल सुरक्षा तथा साइबर

अपराध की रोकथाम से जुड़े कानूनी पहलुओं की जानकारी दी।

विद्यार्थियों को थाना रिकॉर्ड

रूम, शिकायत कक्ष और अन्य परिसर दिखाकर पुलिस कार्यप्रणाली का व्यवहारिक अनुभव कराया

गया। विद्यार्थियों ने कई प्रश्न पूछे जिनका अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर दिया।

थाना प्रभारी शहर सोनीपत ने कहा कि ऐसे शैक्षिक दौरों से छात्रों में पुलिस कार्यप्रणाली

को समझने और पुलिस के साथ सहयोग की भावना विकसित करने में मदद मिलती है।

थाना

प्रभारी साइबर क्राइम ने विद्यार्थियों को डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा की जरूरत,

साइबर अपराध की रोकथाम की रणनीतियों और घटनाओं की रिपोर्ट करने की प्रक्रिया समझाई।

पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को समाज में जागरूक नागरिक बनने और कानून व्यवस्था बनाए

रखने में सहयोग देने का आह्वान किया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top