
पानीपत, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने फौजी नगर में जमीनी विवाद में जानलेवा हमला करने मामले में दो आरोपियों को सोमवार रात को काबड़ी बाईपास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने 6 साथी आरोपियों के अतिरिक्त फरार अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियों गाड़ी व तीन डंडे बरामद कर नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह मधुबन भेजा और पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी दीपक व संदीप को न्यायिक हिरासत जेल भेजा था और तीन आरोपियों सुमित, विकास व रजत को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही थी।
तीनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवर की रात को उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो डंडे बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
