Haryana

पानीपत में सैलून संचालक दाे युवाओं ने जहर निगल की आत्महत्या

जीवन और अश्वनी का फाइल फोटो।

पानीपत, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत असंध रोड स्थित एक होटल में दो युवकों ने जहर निगल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। दोनों मृतक एक सैलून पर बाल काटने का काम करते थे। दोनों अपने घर बोलकर आए थे कि वो कुरूक्षेत्र जा रहे हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक जीवन के मौसा रामधन ने बताया कि जीवन उसकी साली का लड़का है और अश्वनी की पिल्लूखेड़ा में दुकान है, जीवन अश्वनी के पास काम सीख रहा है। जीवन का अश्वनी निजी जान-पहचान वाला नहीं था। 6 महीने से काम सीख रहा था। किसी प्रकार की कोई रंजिश और द्वेष भावना भी नहीं थी। इनके पास कोई तीसरा आदमी नहीं था।

दोनों पिल्लूखेड़ा से कुरूक्षेत्र के पलवल गांव जा रहे थे, लेकिन पानीपत में असंध रोड पर होटल वीएन में कमरा लिया। होटल में बताया कि थकावट होने के कारण आराम करना चाहते है। होटल में काली पॉलिथीन में कुछ लेकर होटल पहुंचे थे। अश्वनी को होटल में उल्टी भी हुई। होटल वालो ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, जिस पर जीवन ने दरवाजा खोला और उसने बताया कि नशीले पदार्थ का सेवन किया है।

जीवन खुद पैदल चलकर अस्पताल पहुंचा, जबकि अश्वनी को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। वहीं देर रात को पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई, जिस पर परिजन पानीपत पहुंचे। दोनों ने किस कारण ये कदम उठाया, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस ने मंगलवार को दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top