Uttar Pradesh

डीएम और एसपी ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक, वितरित किये हेलमेट

हेलमेट पहनाती पुलिस अधीक्षक

कानपुर देहात, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर, सड़क सुरक्षा के तहत नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए। इस दाैरान अधिकारियाें ने जनपद को दुर्घटनामुक्त बनाने के उद्देश्य से वाहन चालकाें से यातायात नियमाें का पालन करने की अपील की।

जिलाधिकारी कपिल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने विशेष अभियान के तहत नागरिकाें से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और दुर्घटनामुक्त बनाने के लिए नमस्ते चौराहा, अकबरपुर में दोपहिया वाहन चालकों हेलमेट पनकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का उपयोग न केवल एक कानूनी आवश्यकता है, बल्कि हेलमेट जीवन रक्षक का कार्य भी करता है। उन्हाेंने कहा कि सड़क दुर्घटना होने पर वाहन चालक काे गंभीर चोटों/मृत्यु दर को कम करने में हेलमेट सर्वाधिक सहायक उपकरण है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वयं भी हेलमेट पहने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करे।

जिलाधिकारी ने जनता से आग्रह किया कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन करके हम न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी सुरक्षित रख सकते हैं। स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवार, मित्रों एवं पड़ोसियों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, जिससे हमारा जनपद कानपुर देहात एक सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त जिला बन सके। कार्यक्रम में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण, यातायात प्रभारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।——————-

(Udaipur Kiran) / अवनीश अवस्थी

Most Popular

To Top