
कानपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले की कमिश्नरेट पश्चिम जोन की सर्विलांस टीम ने गुम हुए या चोरी गये 100 मोबाइलों को बरामद किया है। मंगलवार काे असली धारकों को बुलाकर उन माेबाइलों को उनके सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने सिर्फ खोए हुए मोबाइल ही नहीं, बल्कि लोगों का भरोसा भी लौटाया है। पश्चिम जोन कमिश्नरेट की पुलिस ने तकनीकी दक्षता और सतर्कता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए 100 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस कराए हैं। इन फोनों की कीमत 20 लाख रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिले धारकों ने इसके लिए पुलिस का शुक्रिया अदा किया। पुलिस उपायुक्त ने इन मोबाइलों को बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत किया है।————–
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
