Delhi

एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने दिल्ली में मौसमी बीमारियों को लेकर सरकार पर साधा निशाना

एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग रिपोर्ट दिखाते हुए।

नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने राजधानी में बढ़ते मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों को लेकर मंगलवार को सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सरकार से जागरूकता अभियान चलाने की अपील की ताकि मौसमी बीमारियों पर काबू पाया जा सके।

अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मौसमी रोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह में 33 नए मलेरिया के केस दर्ज हुए हैं, जिससे कुल संख्या 297 तक पहुंच गई है। यह आंकड़ा पिछले पांच सालों में सबसे अधिक बताया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछली सरकार में 10 हफ्ते तक हर रविवार को सुबह 10 बजे 10 मिनट का एक अभियान चलाया जाता था। इस अभियान का मकसद डेंगू के प्रति जागरूकता फैलाना था। लोगों को पता चलता था कि मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू का मौसम आ चुका है। सभी को सतर्क रहना होगा और जरूरी कदम उठाने होंगे। उस दौरान लोग अपने घरों में पानी की जांच करते थे।

अंकुश नारंग ने बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि मौसमी बीमारियों पर काबू पाने के लिए केवल दवा का छिड़काव काफी नहीं है। जनता को भी सतर्क रहना होगा। छतों, कूलरों, पानी की टंकियों और टायरों में पानी जमा न होने दें और नियमित जांच करें। जब तक लोग खुद हिस्सा नहीं लेंगे, मच्छरों का लार्वा खत्म नहीं होगा।

उन्होंने सरकार से अपील की कि दिल्ली की विभिन्न आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन और पार्षदों को मिलकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया पर नियंत्रण के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। सभी को मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी, तभी इन बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top