Assam

खारुपेटिया में दुर्गोत्सव की तैयारी जोरों पर

दरंग (असम), 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । आगामी शारदीय दुर्गा पूजा के साथ-साथ विश्वकर्मा पूजा की मूर्तियों के निर्माण में भी मिट्टी के शिल्पकार व्यस्त हैं। आगामी बुधवार को होने वाली विश्वकर्मा पूजा के लिए मूर्तियां पहले से ही तैयार हैं, आज शाम से ग्राहक मूर्तियों को लेकर अपने पूजा स्थल तक ले जा रहे हैं। दुर्गोत्सव के अवसर पर खारुपेटिया के मिट्टी के शिल्पकार दिन-रात मूर्तियां बनाने में व्यस्त हैं।

दुर्गा पूजा के आयोजन को महज कुछ दिन बाकी रहने के चलतचे विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ खारुपेटिया में भी दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में मिट्टी के शिल्पकार अब दिन-रात मूर्ति बनाने में व्यस्त हैं। मूर्ति निर्माण में बांस से संरचना बनाकर मिट्टी का लेप लगाते हुए मिट्टी के शिल्पकार देवी दुर्गा की मूर्तियां गढ़ने में व्यस्त हैं। कलाकारों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से शहरों तक हर जगह मूर्तियों के ऑर्डर बढ़ गए हैं।

समय पर प्रतिमा मुहैया कराने के लिए वे दिन-रात काम कर रहे हैं। खारुपेटिया के साथ-साथ बाइहाटा, बेज़ेरा, मंगलदोई, कलाईगांव आदि विभिन्न जगहों के ग्राहकों के लिए 30 हजार से 1 लाख रुपये मूल्य तक की प्रतिमाएं खारुपेटिया में तैयार की जा रही हैं।

खारुपेटिया के कलाकारों ने सरकार से किसी प्रकार की सहायता-योगदान नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए नाराज़गी व्यक्त की है। इसके बीच, मिट्टी के कलाकारों ने विश्वास और आनंद के उत्सव को अपनी प्रमुखता में रखते हुए देवी दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखे हुए हैं।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top