HimachalPradesh

डिजिटल पोस्टर में कर्ण, रियल मेकिंग में प्रियांशु प्रथम

हमीरपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में इंजीनियर दिवस पर आयोजित दो दिवसीय “नवोनमेश 2.0” कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार मुख्यातिथि रहे। उन्होंने दो दिवसीय कार्यक्रम तकनीकी नवाचार और सांस्कृतिक प्रतिभा का समागम के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की ओर से इंजीनियर दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कर्ण ने पहला, खुशी ने दूसरा और सजल कौंडल ने तीसरा स्थान हासिल किया। कोलाज मेकिंग में एमसीए की खुशी अत्री ने पहला, बीटेक की कृषिका ने दूसरा और एमसीए की सैजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एड/रियल मेकिंग में प्रियांशु ने प्रथम, धन्नजय ने द्वितीय और नितिन चौधरी ने तृतीय स्थान हासिल किया। वाद-विवाद स्पर्धा में आर्यन ठाकुर और सक्षम ठाकुर प्रथम, अद्वैत कौशल और अभिषेक द्वितीय रहे। मैराथन ऑफ स्किल्स टीम नई सोच के चार तफान प्रथम, टीम टर्निशेड द्वितीय और टीम एक्सक्यूज मी तृतीय रही।

एरेना ऑफ फैट्स में एमसीए का अविनाश का प्रथम, नीलाक्ष राणा द्वितीय और अंशुल भारतीय तृतीय स्थान पर रहे। टाइपिंग टाइटन्स में बीटेक का अरुण कुमार प्रथम, गीतांश शर्मा द्वितीय और एमसीए का सजल कौंडल तृतीय स्थान पर रहे। ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में टीम फायर द स्लेयर प्रथम, डेयरडेविल्स द्वितीय और टीम इवोस तृतीय रही। मिनी मिलिशिया में एमएससी के नितिन प्रथम, अविनाश द्वितीय और अंशुल तृतीय स्थान पर रहे। फॉल गाईस में बीटेक के मानस प्रथम, गीतांश द्वितीय और आकांक्षा तृतीय रही।

प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग के अलावा सभी विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों के ज्ञान, कौशल और रचनात्मकता को परखने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

ओजोन दिवसः पोस्टर मेकिंग में आरुषि और आंचल प्रथम

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में पर्यावरण विभाग की ओर से विश्व ओज़ोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। इस वर्ष का विषय विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई रहा। कार्यक्रम में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने ओज़ोन परत के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने बारे विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

इससे पूर्व विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोतरी और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम रॉकेट विजेता और टीम समताप मंडल उपविजेता रही। पोस्टर मेकिंग में आरुषि शर्मा और आंचल को संयुक्त रूप में प्रथम पुरस्कार दिया गया, जबकि श्वेता ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में एक ही विद्यार्थी ने भाग लिया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ जेपी शर्मा, डॉ वैष्णव किरण, डॉ विजय कुमार, डॉ मीना, कुशल शर्मा, अभिनव जम्वाल मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top