
अब एक अक्टूबर को होगी वीसी से पेशी, वकील ने कही रिविजन की बात
हिसार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर
ज्योति मल्होत्रा को मंगलवार को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश किया गया। इस दौरान
मौजूद ज्योति के वकील कुमार मुकेश को अधूरी चार्जशीट की कॉपी सौंप दी गई। उनके वकील
ने चालान की जांच करने की बात कही है।
अदालत में मंगलवार को ज्योति मल्होत्रा की 12वीं पेशी थी। अब अगली पेशी एक
अक्टूबर को निर्धारित की गई है जो वीसी के जरिए ही होगी। पेशी के दौरान अदालत के निर्देश
पर ज्योति के वकील को चार्जशीट की कॉपी सौंप दी गई। इससे पहले पुलिस ने चार्जशीट की
पूरी कॉपी देने का विरोध करते हुए कहा था कि मामला देश के लिए संवेदनशील है और पंचकूला
सीएफएल का डेटा गोपनीय है।
पुलिस ने कहा कि यूट्यूबर की पाकिस्तान एजेंटों के साथ चैटिंग
सार्वजनिक नहीं की जा सकती। दूसरी तरफ ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कहा था कि पुलिस
की एप्लीकेशन अवैध हैं और कुछ प्रावधानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। कोर्ट
ने पुलिस की मांग को कुछ हद तक मानते हुए अधूरी चार्जशीट देने का फैसला किया। वकील
कुमार मुकेश ने कहा कि वे अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन वे इससे संतुष्ट
नहीं हैं। चारों आदेशों की कॉपियां लेकर रिविजन दायर करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
