Haryana

रेवाड़ी: अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ अपने दायित्व का करें निर्वहन: आरती सिंह राव

रेवाड़ी में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव

रेवाड़ी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा की स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि रेवाड़ी जिला के विभागीय अधिकारी पूरी संजीदगी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यों को तत्परता से पूरा करते हुए जिला में विकासात्मक परिवर्तन नजर आना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में रेवाड़ी जिला से जुड़े विकास कार्यों व जनहितकारी पहलुओं पर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रही थी। बैठक में रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव व बावल के विधायक डा.कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने परिवार पहचान पत्र के संबंध में अधिकारियों को सही से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि पीपीपी के लिए प्रशासन की ओर से विशेष कैंप लगाकर लोगों की शिकायतों व समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जा रहा है। उक्त कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी सेवाओं को तय समय सीमा में देना सुनिश्चित करें। शहर के नाई वाली फ्लाईओवर के पास रामपुरा रोड पर होने वाले अतिक्रमण का समाधान करने के भी निर्देश दिए गए तथा चौक का सौंदर्यकरण करने को भी कहा गया।

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि बरसात के मौसम के बाद जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से सतर्क है। उन्होंने बताया कि डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से प्रदेश के सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां मुहैया करवा दी गई है। साथ ही फोगिंग करवाने के भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के साथ विभाग अपनी भूमिका निभा रहा है। स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत रखते हुए हरियाणा विकास की ओर अग्रसर हो रहा है।

इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डा. वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, उपायुक्त अभिषेक मीणा, एडीसी राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, जिला नगर आयुक्त ब्रह्म प्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, एसडीएम बावल मनोज कुमार, एसडीएम कोसली विजय कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top