Uttar Pradesh

गोरखपुर में शिवसेना शिंदे गुट के प्रदेश महासचिव के हमलावराें पर हाे कार्रवाई

शिवसेना  के प्रदेश महासचिव मनोज उर्फ लल्लन दुबे पर गोरखपुर में हुए हमले के विरोध में नारेबाजी करते शिव सैनक।

मुरादाबाद, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शिवसेना शिंदे गुट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दाैरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काे संबाेधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा। शिव सैनिकों ने ज्ञापन में गोरखपुर में पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज उर्फ लल्लन दुबे पर हुए हमले और धमकी के प्रकरण में निष्पक्ष जांच और आरोपिताें पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

शिवसेना जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि 10 सितंबर को शिवसेना उप्र के प्रदेश महासचिव मनोज उर्फ लल्लन दुबे के साथ एक गंभीर आपराधिक घटना घटी। लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें अनियमितताओं के विरुद्ध आवाज उठाने और आरटीआई के माध्यम से भ्रष्टाचार उजागर करने पर न केवल धमकाया बल्कि की 10-15 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गाली गलौज व मारपीट की। इसके साथ ही उन पर झूठा आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दियाा। जिला प्रमुख ने मांग की कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराई जाए। मनोज उर्फ लल्लन दुबे की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन देने वालों में मुकेश कुमार मंडल प्रमुख, नितिन वर्मा मंडल प्रभारी, नकुल यादव मंडल उप प्रमुख, मनोज कुमार महानगर प्रमुख, राकेश कुमार प्रजापति, राहुल कुमार, ठाकुरदास सैनी, ओम प्रकाश सैनी, तिलक सैनी, आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।

————–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top