Bihar

जिला क्रिकेट लीग में यंग एलेवन क्रिकेट क्लब बना एलीट ग्रुप चैंपियन

पुरस्कार के साथ विजेता टीम

पूर्वी चंपारण,16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे स्व.सत्यदेव प्रसाद स्मृति जिला क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में यंग एलेवन क्रिकेट क्लब ने स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब मोतिहारी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दिया।

इसीडीसीए सचिव रवि राज ने बताया कि ग्राउंड-2 पर हुए फाइनल मुकाबले में टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम सिर्फ 75/10(17.1) के स्कोर पर सिमट गई।टीम की ओर से बल्लेबाज गोपी ने 36रन,निशांत ने 14रन व चाहत ने 12रन बनाए। यंग एलेवन की ओर से गेंदबाजी में फैसल व आनंद ने 3-3 विकेट लिया।जवाब में छोटे से लक्ष्य को पीछा करने उतरी यंग एलेवन की टीम ने 78/0(6.1) का स्कोर बनाते हुए 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल कर लिया।टीम की ओर सलामी बल्लेबाज यूसुफ ने नाबाद46रन व आशुतोष ने नाबाद 29रन बनाए। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए यंग एलेवन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी फैसल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी. के. स्पोर्ट्स के सौजन्य वरिष्ठ खिलाड़ी सुबोध कुमार द्वारा दिया गया।

मैच में अम्पायर की भूमिका में बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश व कुमार राज रहे वही स्कोरर व कन्वेनर इब्राहीम लोधी व गुलाब खान रहे।सहयोगी के रूप में तैयब हुसैन,प्रभात कुमार व अभिषेक कुमार छोटू मौजूद रहे।

मैच समाप्ति के उपरांत जिला क्रिकेट लीग ए डिवीजन,बी डिवीजन व एलीट ग्रुप के विजेता व उपविजेता टीम के बीच कप व मोमेंटो का वितरण इसीडीसीए सचिव रवि राज व वरिष्ठ खिलाड़ी सुबोध कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि 17 सितंबर को स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-3 पर चल रहे सांसद खेल महोत्सव 2025 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत एक दोस्ताना महिला क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। इस मैच में बिहार राज्य के तरफ से राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने वाली कई महिला क्रिकेट खिलाड़ी भी भाग लेगी। मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। सांसद खेल महोत्सव में पहली बार महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया हैं।

मौके पर बीसीए गवरनिंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र कुमार सिंह व ब्यूटी कुमारी, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु,संत कुमार,रवि चुटुन,अरुण लाल इत्यादि की उपस्थिति रही।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top