Uttrakhand

खस्ताहाल राजमार्ग पर जिलाधिकारी नाराज, दिए निर्देश

नेशनल हाईवे की खस्ताहाल सड़क देख बिफरीं DM, ठेकेदार और अधिकारियों पर मुकदमे के दिए निर्देश

हल्द्वानी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मंगलवार को नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाल स्थिति और रानीबाग से ज्योलिकोट के बीच सड़क की हालत पर नाराजगी जताते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों को तलब किया और एक सप्ताह के भीतर सड़क के नवीनीकरण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि वर्ष 2021 में डामरीकरण के बावजूद सड़क का इस कदर खराब हो जाना निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने खराब गुणवत्ता को सरकारी धन की बर्बादी करार देते हुए संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए।

अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग ने बताया कि सड़क की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी अब भी ठेकेदार की है, जिसे नोटिस दिया जा चुका है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि केवल नोटिस देना खानापूर्ति है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।

डीएम ने अधिशासी अभियंता को स्वयं कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने, मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की जांच करने और एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही, समयावधि से पूर्व सड़क खराब होने के कारणों की जांच कर दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने को कहा।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top