
गोपालगंज, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की तैयारियों की समीक्षा को लेकर उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार गोपालगंज पहुंचे।
अतिथि गृह स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ मतदाता सूची के अद्यतन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उप निर्वाचन आयुक्त ने दावा-आपत्ति की निर्धारित अवधि में प्राप्त सभी प्रपत्रों विशेषकर प्रपत्र 6 (नया नामांकन), 7 (नाम विलोपन), और 8 (विवरण संशोधन) के निष्पादन पर विशेष बल दिया।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आवेदनों की निष्पक्ष जांच कर समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता यह है कि मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिरहित और अद्यतन हो। प्रत्येक प्रकरण में विधिवत नोटिस निर्गत कर तामिला की जाए और सुनवाई के बाद ही अंतिम निर्णय पारित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचक सूची से संबंधित अभिलेखों के संधारण पर भी विशेष जोर दिया और कहा कि अभिलेखों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लिंगानुपात संतुलन पर विशेष बल देते हुए उप निर्वाचन आयुक्त ने महिला मतदाताओं के पंजीकरण पर खास ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों और विभिन्न युवा केंद्रों के माध्यम से विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं का अधिक से अधिक पंजीकृत लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
