
औरैया, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के प्रवास पर आईं विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति प्रांत संयोजिका डॉ. सीमा जादौन ने अजीतमल प्रखंड में मंगलवार काे आगामी दुर्गा अष्टमी पर होने वाले आयोजनों की विस्तृत रणनीति तैयार की। निर्णय लिया गया कि जिले में कुल 101 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पर्व के तहत आयाेजित करेगा
कार्यक्रमों की रूपरेखा के अनुसार 3 अक्टूबर को दुर्गा वाहिनी का पथ संचलन आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त 11 स्थानों पर सामूहिक दुर्गा चालीसा पाठ, दो स्थानों पर कन्या पूजन और नौ स्थानों पर शस्त्र पूजन का किया जाएगा।
डॉ. सीमा जादौन ने कहा कि दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम समाज में मातृशक्ति के महत्व और संस्कृति के संरक्षण का संदेश देंगे। उन्होंने मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की बहनों से आह्वान किया कि वे सक्रिय भूमिका निभाकर समाज को संगठित और सशक्त बनाने का कार्य करें।
बैठक में मातृशक्ति संयोजिका शशि कला पुरवार, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अपर्णा भदौरिया, प्रखंड संयोजिका हीनू जी, प्रखंड सहसंयोजिका आकांक्षा, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला मंत्री शिव महेश दुबे तथा बजरंग दल से विभाग सहसंयोजक दीपक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
