Haryana

हिसार : विदेश भेजने के नाम पर सात लाख की ठगी करने वाला काबू

पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कियाहिसार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उकलाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर बड़े पैमाने पर की गई ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक भगत राम ने मंगलवार काे बताया कि इस संबंध में गांव चमारखेड़ा निवासी बलराज ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार आरोपीगण ने उनके पुत्र विकास को ऑस्ट्रेलिया भेजने और वीज़ा लगवाने का झांसा देकर लगभग सात लाख की राशि ठगी। ठगी की गई राशि बलराज ने अपनी कृषि भूमि बेचकर जुटाई थी। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने नकली वीज़ा, नकली टिकट, नकली इंश्योरेंस व ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय के फर्जी कागजात तैयार कर शिकायतकर्ता से रुपए हड़पे। जब शिकायतकर्ता ने पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने मोबाइल पर धमकियां दीं और पैसे लौटाने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर इस वर्ष 7 जनवरी को उकलाना थाना में केस दर्ज करके जांच आरंभ की। सघन प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी तुषार त्यागी को दबोच लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में ठगी गई राशि की बरामदगी, अन्य सह-आरोपियों की पहचान एवं इस तरह की अन्य वारदातों के बारे कार्रवाई जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top