नैनीताल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के राजकीय आईटीआई यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 30 सितंबर कर दिया गया है।
राजकीय आईटीआई बेतालघाट नैनीताल में कार्यरत कुमाऊं मंडल के उप नोडल अधिकारी (प्रवेश) राजेंद्र पांडे ने अभ्यर्थियों से कहा कि जो छात्र-छात्राएं किसी कारणवश आईटीआई में प्रवेश नहीं ले पाए हैं या चयनित नहीं हो पाए हैं, वे अपने निकटतम आईटीआई से जानकारी प्राप्त कर 30 सितंबर तक प्रवेश ले सकते हैं।
चयनित प्रशिक्षार्थियों को दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अंतर्गत दो वर्ष की प्रशिक्षण अवधि में पहले वर्ष आईटीआई में और दूसरे वर्ष चयनित कंपनी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ प्रशिक्षार्थियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक आईटीआई में प्रतिवर्ष रोजगार मेले आयोजित होते हैं जिनसे प्रशिक्षार्थियों को परिसर से ही अप्रेंटिस एवं रोजगार मिल जाता है। साथ ही पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए समय-समय पर जिला उद्योग केंद्र एवं बैंक के प्रबंधकों को बुलाकर स्वयं रोजगार के लिए ऋण सुविधा की जानकारी दी जाती है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
