West Bengal

कूचबिहार में सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

कूचबिहार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में मंगलवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा चिलकिरहाट इलाके में हुआ, जहां एक छोटी चारपहिया गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गाड़ी चांदमारी से देवानहाट की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला किसी तरह बाहर निकलने में सफल रही और उसकी जान बच गई।

मृतकों की पहचान धनंजय बर्मन, अमित दास, संजय दास और पार्थ दास के रूप में हुई है। मृतकों के शवों को पुलिस ने बरामद कर कूचबिहार एम. जे. एन. मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया वहीं पर चल रही है।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।

गौरतलब है कि इससे तीन दिन पहले ही कोलकाता के केष्टोपुर-वीआइपी रोड पर भी एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर तीन बाइकों से टकरा गई थी। उस हादसे में एक बाइक सवार वैन के नीचे फंस गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। बागुईआटी थाना पुलिस ने उस मामले में चालक को मौके से हिरासत में लिया था।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top