Maharashtra

बारिश से प्रभावित किसानों को नुकसान की भरपाई तत्काल दे सरकार : उद्धव ठाकरे

फोटो: मुंबई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे

मुंबई, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि राज्य सरकार को भारी बारिश से प्रभावित किसानों को तत्काल नुकसान की भरपाई देना चाहिए। उद्धव ने कहा कि अगर यह संभव नहीं है तो तत्काल उन्हें मदद के रुप में कुछ पैसे बांटने चाहिए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।

उद्धव मुंबई स्थित बांद्रा के अपने निवास मातोश्री बंगले में मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भारी बारिश से कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। बारिश ने फसलों को तो बर्बाद किया ही, साथ में खेत की उपजाऊ मिट्टी भी बह गई है। महाराष्ट्र के किसानों पर दोहरा संकट आन पड़ा है, ऐसी स्थिति में सरकार को किसानों के साथ खड़ा होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि सरकार को इस नुकसान भरपाई का पंचनामा तत्काल करवाना चाहिए। लेकिन किसानों को पंचनामा करने के बाद आर्थिक मदद देने से भी किसानों राहत नहीं मिल सकेगी। सरकार जानती है कि नुकसान हुआ है, ऐसे में सरकार को किसानों को कुछ न कुछ धनराशि तत्काल मदद के रुप में देनी चाहिए। उन्होंने सरकार पर विज्ञापनों पर बेइंतहा पैसे खर्च करने पर तंज कसते हुए कहा कि विज्ञापन की रकम कुछ कम कर किसानों को मदद करना आवश्यक है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top