
डेहरी आन सोन, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में रोहतास जिले के डेहरी आन सोन में आगामी 18 सितंबर यानी गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करेंगे।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार वर्मा ने सभा स्थल कैनाल रोड स्थित इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब का जायजा लेने के बाद यह जानकारी दी l उन्होंने बताया कि उनके कार्यक्रम में मध्य बिहार व पुराने शाहबाद के 11 जिलों के भाजपा के मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री समेत संगठन के वरिष्ठ जन हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पार्टी सेवा पखवाड़ा के तहत कई रचनात्मक कार्यक्रम करेगी lसेवा कार्यक्रम में रक्तदान शिविर, रक्त जांच शिविर,स्वास्थ्य शिविर, एक पेड़ मां के नाम,स्वच्छता अभियान और खादी को प्रोत्साहन देने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी l
उन्होंने कहा कि सेवा ही समर्पण के तहत जीएसटी की कटौती से व्यापारी और आमजन को होने वाले लाभ समेत पीएम व सीएम नीतीश कुमार के संदेशो क़ो जन जन तक पहुंचयेगी lघर-घर जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगाl
जनसंपर्क अभियान में केंद्रीय व राज्य के मंत्री, प्रदेश से लेकर नगर इकाई तक के अधिकारी घर-घर संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी देंगेl मंत्री से लेकर के पार्टी के जिला पदाधिकारी को मतदान केंद्र आवंटित भी किए गए हैंl
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष संतोष पटेल,प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ भोला सिंह समेत संगठन के कई नेता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
