HimachalPradesh

एनडीआरएफ की टीम ने कोट स्कूल के बच्चों को बताए बचाव के उपाय

एनडीआरएफ की टीम ने कोट स्कूल के बच्चों को बताये बचाव के उपाय

हमीरपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । आम लोगों विशेषकर बच्चों एवं युवाओं को आपात परिस्थितियों के दौरान बचाव के विभिन्न उपायों तथा आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाने के लिए राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने जिला हमीरपुर में 15 से 27 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया है। कांगड़ा जिले के जसूर में स्थित एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन की एक टीम इस अभियान के तहत जिला हमीरपुर के सभी उपमंडलों का दौरा करके बचाव कार्यों से संबंधित विभिन्न गतिविधियाें का प्रदर्शन कर रही है।

मंगलवार को इस टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट में इन गतिविधियों का प्रदर्शन किया और विद्यार्थियों को सुरक्षा एवं बचाव कार्यों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से टौणीदेवी के तहसीलदार सौरव धीमान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इंस्पेक्टर आदेश कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने विद्यार्थियों को आपात परिस्थितियों के दौरान बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बचाव के विभिन्न उपायों का प्रैक्टिकल प्रदर्शन किया। इस टीम में एसआई विवेक कौल, एएसआई राजेश कुमार और एनडीआरएफ के अन्य जवान शामिल हैं।

बचाव के उपायों के प्रदर्शन के लिए एनडीआरएफ की टीम और डीडीएमए का धन्यवाद करते हुए प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने कहा कि इससे बच्चों को कई ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं जोकि हमारे आम जनजीवन, विशेषकर आपात परिस्थितियों में काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top