
नाहन, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी सिरमौर जिले में भी 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा आरंभ करने जा रही है। इस दौरान जिला भर में विभिन्न जनसेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर सहित कई अन्य आयोजन शामिल हैं।
इस संबंध में भाजपा जिला प्रवक्ता प्रीतमोहन शर्मा ने सोमवार को नाहन में एक प्रेस कांफ्रेंस कर सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पखवाड़े की शुरुआत मंगलवार को पांवटा साहिब में जिला स्तरीय रक्तदान शिविर के साथ होगी। इस कार्यक्रम में डेजी ठाकुर मुख्य अतिथि होंगी, जबकि स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
इसी दिन नाहन मंडल की ओर से मंदिर कालीस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
प्रीतमोहन शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़े के दौरान जिले के विभिन्न मंडलों और ग्राम स्तर पर भी अनेक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य समाज सेवा और जागरूकता को बढ़ावा देना है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
