Uttar Pradesh

पांच साल से ठप ट्रांसफार्मर, अब एक माह में रोशन हाेगी यादव बस्ती

घास-फूस व बेलों से ढका निष्प्रयोज्य ट्रांसफार्मर

मीरजापुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में विकास खंड नरायनपुर के ग्राम सिकिया स्थित यादव बस्ती में पांच वर्ष पूर्व लगाया गया ट्रांसफार्मर आज तक बिजली नहीं दे सका है। ट्रांसफार्मर, खंभे और तार निष्प्रयोज्य होकर अब घास-फूस व बेलों से ढक गए हैं। इस वजह से ग्रामीण अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि 11 केबीए का ट्रांसफार्मर लगभग पांच वर्ष पूर्व विभाग की ओर से स्थापित किया गया था और इसे 11 हजार लाइन से जोड़ा भी गया, लेकिन सप्लाई कभी शुरू नहीं हुई। परिणामस्वरूप यादव बस्ती के लोग अब भी अंधेरे में जीने को विवश हैं। कुछ लोग मजबूरी में निजी तार खींचकर दूसरी एलटी लाइन से बिजली उपयोग कर रहे हैं।

ग्रामीण बौड़म यादव, मंगला यादव, बब्बू यादव आदि ने कहा कि लगातार मांग के बावजूद बस्ती में बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील यादव ने विभाग से आग्रह किया है कि रामलाल यादव के मकान के पास लगे ट्रांसफार्मर से विद्युत सप्लाई जल्द शुरू की जाए ताकि सभी ग्रामीणों को लाभ मिल सके।

पावर हाउस नरायनपुर के जेई सुजीत पटेल ने बताया कि विवाद के चलते सप्लाई प्रारंभ नहीं हो सकी थी। अब ग्रामीणों से वार्ता हो चुकी है और एक माह के भीतर ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top