
हल्द्वानी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 30वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार काे बागजाला वासियों ने राज्य सरकार पर उपेक्षा का आराेप लगाते हुए काली पट्टी आँर काले पहनकर काले झंडों के साथ प्रदर्शन किया।
इस माैके पर भाकपा माले नैनीताल के जिला सचिव डाॅ कैलाश पाण्डेय ने कहा कि एक ओर पूरा राज्य आपदा की चपेट में है, बाढ़ और भूस्खलन से जनता त्रस्त है। दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए करोड़ों रुपये के होर्डिंग और विज्ञापनों पर खर्च किए जा रहे हैं। यह बेहद शर्मनाक है। उन्हाेंने कहा कि बागजाला के ग्रामीण अपने अधिकारों के लिए एक महीने से धरने पर बैठे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को जनता का दर्द बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा है। यह सरकार अपनी पीठ थपथपा कर खुद ही अपनी उपलब्धियों का गुणगान करने में व्यस्त है और जनता बदहाल होकर सड़कों पर उतरने को मजबूर है।उन्हाेंने कहा क ि आगामी 20 सितंबर को बुधपार्क हल्द्वानी में अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला के भूमि अधिकार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापक जनसंपर्क किया जाएगा।
आज धरने के 30वें दिन आनन्द सिंह नेगी, डाॅ उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, गोपाल सिंह बिष्ट, नफीस अहमद खान, संजय कुमार टम्टा, प्रेम सिंह नयाल, गोपाल सिंह बिष्ट, अनीता अन्ना, आजम, दीवान सिंह बर्गली, चन्दन सिंह मटियाली, डा कैलाश पाण्डेय, तेजपाल, जितेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, भोला सिंह, नसीर अहमद, भावना, भगवती गोस्वामी और शकुंतला देवी आदि धरने पर बैठे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
