
सतना, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सतना में रीवा लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही की है। सतना के रामपुर बाघेलान तहसील कार्यालय में एक बाबू को लोकायुक्त की टीम ने 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है। आराेपित क्लर्क ने प्रकरण की पेशी खत्म कराने के बदले राशि मांगी थी।
रामपुर बाघेलान के रामकृष्ण प्रजापति ने लोकायुक्त रीवा में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि उसके भाई शिवाकांत प्रजापति के खिलाफ दर्ज प्रकरण की पेशी खत्म कराने के नाम पर तहसील कार्यालय के खंड लेखक उपेन्द्र पांडेय ने हर पेशी में 500 की रिश्वत ली जा रही है। पहले ही तीन बार में 1500 रुपए ले चुका था और आगे भी रिश्वत की मांग कर रहा था। लोकायुक्त रीवा की टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप कार्रवाई की। मंगलवार काे लोकायुक्त एसपी सुनील कुमार पाटीदार के निर्देश के बाद उपेन्द्र दुबे एवं निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया की टीम ने तहसील कार्यालय परिसर में आरोपी बाबू उपेन्द्र पांडे को 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार ने बताया कि आरोपी को रीवा ले जाया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों के अनुसार कार्यालय में लंबे समय से लेन-देन का खेल चल रहा था। लोकायुक्त अधिकारियों ने कहा है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों में कोई बख्शा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
