CRIME

अफसरों–नेताओं का नाम लेकर करता था ठगी, मीरजापुर पुलिस ने दबोचा

गिरफ्तार आरोपी के साथ क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर।

मीरजापुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस और राजनैतिक व्यक्तियों का नाम लेकर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों पर दबाव बनाने तथा ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को कछवां पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना कछवां क्षेत्र के कटका लोहरापुर निवासी ज्ञान प्रकाश पुत्र मूलचन्द्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अभियुक्त ने पुलिस से लाभ दिलाने के नाम पर उससे 60 हजार रुपये ठग लिए। जब उसने पैसा वापस मांगा तो अभियुक्त ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मंगलवार को मुखबिर की सूचना और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर कछवां कस्बे से अभियुक्त आयुष उर्फ अमरेन्द्रनाथ तिवारी पुत्र उपेन्द्र नाथ तिवारी निवासी नोनापार थाना भटनी, जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए तथा उसके खाते में जमा 54 हजार रुपये को फ्रीज कराया गया। पुलिस ने उसे आवश्यक कार्यवाही पूरी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह पुलिस और राजनीतिक हस्तियों से करीबी का झांसा देकर सरकारी अधिकारियों पर दबाव बनाने और काम कराने के नाम पर लोगों से ठगी करता था।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top