
नई दिल्ली, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जीके एनर्जी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 सितंबर 2025 को खुलेगा। निवेशक इसमें निवेश के लिए 23 सिंतबर तक बोली लगा सकते हैं। इसके लिए मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) 145-153 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
जीके एनर्जी लिमिटेड ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि उसका आईपीओ 19 को खुलकर 23 सितंबर को बंद होगा। इसमें निवेश के लिए एंकर निवेशक 18 सितंबर को बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने 2 रुपये अंकित मूल्य वाले इस इश्यू के लिए मूल्य का दायरा 145-153 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक न्यूनतम 98 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 98 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
पुणे स्थित कंपनी जीके एनर्जी लिमिटेड आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। कंपनी के शेयरधारकों द्वारा 65 करोड़ रुपये की 42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। इस प्रकार कुल निर्गम का आकार 465 करोड़ रुपये हो जाता है। कंपनी की योजना नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त 322.5 करोड़ रुपये का उपयोग दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए और शेष राशि का सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी।
जीके एनर्जी लिमिटेड भारत की एक सौर ऊर्जा से चलने वाली कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता कंपनी है। सौर ऊर्जा से चलने वाले कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता ये कंपनी किसानों को सौर ऊर्जा चालित पंप प्रणालियों के सर्वेक्षण, डिजाइन, आपूर्ति, संयोजन और स्थापना, परीक्षण, उसे चालू करना और रखरखाव के लिए संपूर्ण एकल स्रोत समाधान प्रदान करती है। इसके अलावा पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर पंप प्रणालियों का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
