
बिजनौर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंगलवार को आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। उसने एक महिला और बच्चे को अपना शिकार बनाया है। इसके बाद गांव में दहशत का माहौल था। गुलदार को पकड़ने के लिए कई संगठनों ने वन विभाग कार्यालय पर धरना भी दिया।
सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह ने बताया कि आदमखोर गुलदार की तलाश में वन विभाग की 10 टीमें 36 से अधिक पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए गए थे। पिंजरे में गुलदार कैद होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। श्री सिंह ने बताया कि गुलदार के आतंक से नजीबाबाद समेत आसपास के गांव में दहशत का माहौल था। 14 सितम्बर को गुलदार के हमले से 36 वर्षीय मीरा देवी की मौत हो चुकी है। इससे पहले उसने एक बच्चे को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया था। दिन में लोग भीड़ में निकलते और रात में ग्रामीण पहरा देते थे। गुलदार के न पकड़े जाने पर ग्रामीणों में काफी रोष भी था। महिला की मौत से गुस्साएं परिजनों व ग्रामीणों ने डीएफओ कार्यालय पर घंटों प्रदर्शन किया था।
इसके बाद बीते सोमवार को किसान यूनियन (अराजनीतिक) के कार्यकर्ताओं ने डीएफओ कार्यालय पर पशु बांधकर विरोध जताया था। आज़ाद समाज पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट धरना-प्रदर्शन किया था। उनकी मांग थी कि जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ा जाए, ताकि ग्रामीणों की जान-माल सुरक्षित रह सके। गुलदार के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।————–
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
