

– भीड़ ने एक पशु तस्करों को बेरहमी से पीटकर किया घायल
गोरखपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को पशु तस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या कर दी। इस घटना से गुस्साई भीड़ ने तस्कर को पकड़कर पीटने, वाहन को जलाने और पुलिस पर पथराव करने से इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस, जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने स्थिति को संभाला। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर रात तीन बजे के आसपास दो वाहनों से पशु तस्कर आए थे। ग्रामीणों ने जब उन्हें दौड़ाया तो उनकी एक गाड़ी किचड़ में फंस गयी थी। दूसरे गाड़ी से तस्कर भागने लगे। इस दौरान नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता (19) ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। इस पर तस्करों ने उसे अपने साथ ले लिया और कुछ दूर ले जाकर चलते पिकअप वाहन से उसे धक्का देकर गिरा दिया। जमीन पर गिरने से सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई। कुछ लोगों ने बताया कि गोली लगने से उसकी मृत्यु हुई है। जांच और मेरे स्वयं के निरीक्षण करने पर बॉडी में फायर आर्म इंजरी की कोई बात सामने नहीं है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में परिवार से बातचीत हुई है उनकी ओर से मिली तहरीर को भी संज्ञान में लिया गया है। इस मामले की जांच के लिए पांच टीमों को लगाया गया है। जिस पशु तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ा था उसे मारपीट में चोटें आयी है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस वक्त ग्रामीण तस्कर को मार रहे थे। उस दौरान चलाये गए पत्थर से पुलिस कर्मी घायल हुआ है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी ने बताया कि इस केस में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके आधार पर पांच टीमें लगाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि पिपराइच की घटना दुखद है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है शीघ्र ही इसका अनावरण किया जाएगा। परिजनों से बातचीत की गई है जो भी उनकी जो भी डिमांड थी उसे पूरा किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर जो भी मदद होगी वो प्रशासन करेगा। शव का पोस्टमार्ट कराकर दह संस्कार करना पहली प्राथमिकता है। पुलिस का सहयोग न करने की बात पर डीएम ने कहा कि सभी लोगों ने अपना पक्ष रखा है सभी सुनी गई है। दोषियों का पकड़ना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसके बाद पुन: परिवार के साथ बैठकर उन्हें सुना जाएगा और जो भी कार्रवाई होनी होगी वो की जाएगी।
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने इस मामले में संज्ञान में लेकर पीड़ित परिवार काे हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने दाेषियाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश पुलिस अधिकारियाें काे दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
