Haryana

नारनौल: मानवाधिकारों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं: बालकृष्ण गोयल

लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेते राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल।

नारनौल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर बालकृष्ण गोयल ने कहा कि कहीं भी मानव अधिकारों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोग की एडवाइजरी को लागू करना सभी विभागों की जिम्मेदारी है। लोगों के अधिकारों की रक्षा करना प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है। बालकृष्ण गोयल मंगलवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मॉनिटर ने कहा कि मानव अधिकार आयोग का विशेष स्थान है। देश का मानव अधिकार आयोग पूरी दुनिया में सबसे अधिक शिकायतें सुनने वाला आयोग है। उन्होंने कहा कि आयोग को मिलने वाली 92 फ़ीसदी शिकायतों का निपटान किया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के इस युग में अब बिजनेस राइट भी शामिल किया है। विश्व में 16 देशों ने इस व्यवस्था को लागू किया। भारत भी उसमें शामिल है। एक ग्लोबल प्लेटफार्म शुरू हो चुका है। इन देशों में व्यापार के दौरान अगर कोई धोखा होता है तो आयोग को शिकायत कर सकता है।

उन्होंने कहा कि आयोग हर प्रकार की शिकायतें सुनता है तथा उसका प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करता है। आयोग सर्विस मैटर भी सुनता है। वहां हर विषय के विशेषज्ञ बैठे हैं। अधिकतम तीन माह में शिकायत का निपटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक मानव अधिकार आयोग की वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं।

इस मौके पर उन्होंने जेजे एक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मानव अधिकारों को लेकर हमें हमेशा संवेदनशील होना चाहिए।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह, सीटीएम डॉ मंगलसेन, डीएसपी सुरेश कुमार, सीएमओ डॉ अशोक कुमार तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top