Haryana

हिसार : दक्षिण बाईपास हाइवे के निकट झुग्गी झोपड़ियों को हटाने के निर्देश

बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते उपायुक्त अनीश यादव।

उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

हिसार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में सडक़ सुरक्षा

समिति की बैठक का आयोजन हुआ। उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में

कई अहम निर्णय लिए गए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंगलवार काे कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की

पालना करना बहुत जरूरी है। ऐसा करके हर वर्ष सैकड़ों कीमती जानें बचाई जा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करनी

चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना सुनिश्चित

करने के लिए सख्ती करनी पड़े तो अवश्य करें क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर लोगों की

सुरक्षा एवं उनकी जान-माल के साथ जुड़ा हुआ है। बैठक में उन्हें अवगत करवाया गया कि

गत अगस्त माह में सड़क दुर्घटनाओं में 6 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि पिछले वर्ष इसी

माह 18 लोगों की सड़क हादसे में जान गई थी। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जो

वाहन चालक सड़क पर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना नहीं करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही

अमल में लाई जाए।

बैठक में उपायुक्त को अवगत करवाया गया कि दक्षिण बाईपास पर सेक्टर 16-17 के

निकट हाईवे के किनारे पर झुग्गियां बनाई गई हैं। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि संभावित

दुर्घटनाओं के मद्देनजर इन झुग्गियों को तुरंत हटाया जाए। उन्होंने कहा कि दो पहिया

वाहन चलाते समय हेलमेट तथा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग आवश्यक करें। शराब पीकर

गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों से सख्ती से निपटा जाए। उपायुक्त ने कहा कि यात्रियों

को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध

है। उनकी सुविधा के लिए केंट के निकट आवाज हनुमान कॉलोनी में एक बस क्यू सेल्टर बनाया

जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस बस क्यू सेल्टर

को बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही शुरू करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक मेें हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम वेद प्रकाश बेनीवाल,

हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, नगराधीश हरिराम सहित संबंधित विभागों

के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top