
सोनीपत, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में बीते शनिवार को रेल हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब 31 वर्षीय
अजीत रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। दो दिन की मशक्कत के बाद रेलवे पुलिस ने उसकी पहचान
की और मंगलवार को सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
अजीत
मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था। वह ज्ञान नगर का रहने वाला था और घर
चलाने का इकलौता सहारा था। हालांकि उसका एक भाई शादीशुदा है और उसके दो छोटे बच्चे
भी हैं, लेकिन अजीत खुद अविवाहित था। परिजनों ने बताया कि वह नशे की लत से जूझ रहा
था। शनिवार को शनि मंदिर के पास ट्रैक पार करते समय वह नशे की हालत में था। इसी दौरान
फरक्का एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। संतुलन बिगड़ने के कारण अजीत ट्रेन की चपेट
में आ गया। हालांकि उसके किसी अंग को चोट नहीं लगी, लेकिन सिर पर गंभीर चोट आने से
मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अजीत
रोजाना दिहाड़ी कर परिवार का गुजारा करता था। शाम को कभी-कभी शराब पी लेता था और यही
आदत उसकी जिंदगी के लिए काल साबित हुई। परिवार के लिए यह हादसा गहरा सदमा है, क्योंकि
वही उनकी आर्थिक मजबूती का आधार था। रेलवे
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर नागरिक
अस्पताल भेजा गया था और आसपास के इलाके में पहचान की जानकारी दी गई थी। दो दिन बाद
परिजनों के पहुंचने पर शव की पहचान हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों
को सौंप दिया है और मामले की जांच व आवश्यक कार्रवाई जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
