जम्मू,, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जम्मू नेशनल हाईवे के लगातार बंद रहने और वक्फ बोर्ड मुद्दे पर सांसद आगा रूहुल्ला ने कड़ी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सेब परिवहन के पीक सीजन में हाईवे का बंद रहना एक साज़िशी योजना लगता है जिससे जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचाया जा रहा है।
पत्रकारों से बातचीत में रूहुल्ला ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमारी अर्थव्यवस्था को चोट पहुँचाने के लिए जानबूझकर हमारे फलों से लदे ट्रकों को नेशनल हाईवे पर रोका जाता है। देश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होने का दावा करता है और जम्मू-कश्मीर की बागवानी इसमें लगभग 70% योगदान देती है, फिर भी हमें हर साल परेशान किया जाता है।”
उन्होंने मुगल रोड से ट्रकों को जाने की अनुमति का स्वागत किया, लेकिन श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को पूरी तरह खोलने की मांग की। उन्होंने सवाल उठाया“अगर जम्मू से आने वाले ट्रकों को श्रीनगर की ओर जाने की इजाजत है, तो हमारे फलों से लदे ट्रकों को दिल्ली की ओर जाने से क्यों रोका जाता है
रूहुल्ला ने चेतावनी दी कि हाल ही में विधायक मेहराज मलिक के साथ जो स्थिति बनी वही आगे दूसरों के साथ भी दोहराई जा सकती है अगर तत्काल सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि हमें सामूहिक रूप से इसका प्रतिरोध करना होगा और जरूरत पड़ी तो संघर्ष भी शुरू करना पड़ेगा।
वक्फ बोर्ड विधेयक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हर धर्म को अपने अधिकार और स्वायत्तता प्राप्त है। किसी को भी दूसरे धर्म में दखल देने का अधिकार नहीं है। सभी के लिए समानता और कानून होना चाहिए। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई न्याय का रास्ता साफ करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
