Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला, वंदना वैद्य को बनाया वित्त निगम की एमडी

मंत्रालय की तस्वीर
तबादला सूची
तबादला सूची
तबादला सूची

भोपाल, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 18 अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। वंदना वैद्य को मप्र वित्त निगम इंदौर में प्रबंध संचालक बनाया गया है। आदिम जाति विकास योजनाएं विभाग में संचालक का दायित्व संभाल रहीं 2009 बैच की आईएएस वंदना वैद्य को मप्र वित्त निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है, जबकि पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत 2008 बैच के आईएएस विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग में सचिव पदस्थ किया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार देर रात आदेश जारी किया गया।

जारी आदेश के अनुसार, सिंगरौली जिला पंचायत के सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश को नरसिंहपुर जिला पंचायत में सीईओ बनाया गया है, जबकि स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) के प्रबंध संचालक गुरु प्रसाद को मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव पदस्थ किया गया है। वहीं, इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह को भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त, छतरपुर जिला पंचायत की सीईओ तपस्या परिहार को कटनी नगर पालिका निगम में आयुक्त और कटनी जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत को भोपाल नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त बनाया गया है।

इसी तरह सीहोर जिला पंचायत की सीईओ नेहा जैन को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर में उप संचालक, मंडला जिला पंचायत के सीईओ श्रेयांस कूमट को उज्जैन जिला पंचायत में सीईओ, अनूपपुर जिला पंचायत के सीईओ तन्मय वशिष्ट शर्मा को भोपाल नगर पालिका निगम में अपर आयुक्त, नरसिंहपुर जिला पंचायत के सीईओ दलीप कुमार को देवास नगर पालिका निगम में आयुक्त, सिवनी जिला पंचायत के सीईओ पवार नवजीवन विजय को इंदौर में अपर कलेक्टर, डिंडोरी जिला पंचायत के सीईओ अनिल कुमार राठौर को मप्र औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर में कार्यकारी संचालक और सीधी जिला पंचायत के सीईओ अंशुमन राज को स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) में प्रवंध संचालक नियुक्त किया गया है।

वहीं, आलीराजपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अर्थ जैन को इंदौर स्मार्ट सिटी में सीईओ, शहडोल के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अरविंद कुमार शाह को जबलपुर नगर पालिक निगम में अपर आयुक्त, नर्मदापुरम (इटारसी) के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी टी. प्रतीक राव को ग्वालियर नगर पालिक निगम में अपर आयुक्त और नर्मदापुरम (पिपरिया) की अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अनिशा श्रीवास्तव को मप्र औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर में कार्यकाली संचालक बनाया गया है। इसके अलावा भोपाल स्मार्ट सिटी की सीईओ अंजू अरुण कुमार को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक भोपाल नगर पालिक निगम में अपर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का भी तबादला

वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग ने एक अन्य आदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का भी तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इनमें रतलाम जिला पंचायत के सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव को नगर पालिक निगम इंदौर में अपर आयुक्त और रतलाम की भू प्रबंधन अधिकारी अनिल भाना को रतलाम नगर पालिक निगम में आयुक्त पदस्थ किया गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top