Haryana

हिसार : दयानंद कॉलेज में अंग्रेजी विभाग ने किया वर्तनी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

वर्तनी लेखन कार्यशाला के विजेताओं को सम्मानित करते प्राचार्य व अन्य स्टाफ सदस्य।

हिसार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की ओर से विद्यार्थियों

के वर्तनी कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए वर्तनी लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन किया

गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य सभी छात्रों को एकत्रित कर यह बताना था कि

लेखन कला में वर्तनी का एक प्रमुख स्थान है और उचित वर्तनी के बिना लेखन अधूरा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. यशुराय तायल

ने मंगलवार काे वर्तनी कौशल को लेखन कला के विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। मुख्य अतिथि प्राचार्य

डॉ. विक्रमजीत सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि शुद्ध वर्तनी के अभाव में संवाद अर्थहीन

हो जाता है। अतः इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लेखन कौशल सम्वर्द्धन के लिए अत्यंत

आवश्यक हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वंश, द्वितीय स्थान पर आदित्य तथा तृतीय

स्थान पर खुशबू रही तथा ईशा और सुनील रानी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम

में मंच का संचालन प्राध्यापक परांतक तथा रोहिताशवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में

अंग्रेजी विभाग की लिट्रेरी सोसाइटी की संयोजिका डॉ. संगीता मलिक तथा सह-संयोजिका डॉ.

ऋतु खुराना ने विभाग के सभी उपस्थित शिक्षक तथा गैर-शिक्षकगण तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद

किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top