
भागलपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रवि कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव कर ब्याजमुक्त ऋण और ऋण वापसी के समय सीमा को बढ़ाने के फैसले को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा ऐतिहासिक फैसला बताया है।
उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब छात्रों को दिया जाने वाला शिक्षा ऋण पूरी तरह ब्याजमुक्त होगा। यह योजना 07 निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2016 से लागू है, लेकिन इस बार किए गए बदलाव से लाखों छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा। पहले इस योजना में सामान्य आवेदक को 4 प्रतिशत और महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर छात्रों को प्रतिशत ब्याज पर अधिकतम 4 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता था। अब यह सभी के लिए पूरी तरह ब्याजमुक्त होगा। अब 2 लाख रुपये तक का ऋण अब 60 मासिक किस्तों की जगह 84 मासिक किस्तों में चुकाया जाएगा। 2 लाख से अधिक का ऋण 84 मासिक किस्तों की जगह 120 मासिक किस्तों में चुकाने का प्रावधान होगा।
जदयू नेता रवि कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह निर्णय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। अब गरीब परिवार के बच्चे भी डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, मैनेजमेंट, आईटी, मीडिया, फार्मेसी, एग्रीकल्चर जैसे प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे। बिहार का बच्चा मजदूर नहीं, बल्कि अच्छे पदों पर सम्मानजनक नौकरी करेगा।
रवि कुमार ने कहा कि इस फैसले से न सिर्फ उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि बिहार के युवाओं को आर्थिक बोझ से भी राहत मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
