Bihar

मतदाता जागरूकता अभियान: दरभंगा में सभी विधानसभा क्षेत्रों में EVM का हैंड्स-ऑन डेमोंस्ट्रेशन

दरभंगा: मतदान जागरूकता का दृश्य।

दरभंगा 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का हैंड्स-ऑन डेमोंस्ट्रेशन कराया जा रहा है।

इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से पूरी तरह अवगत कराना और किसी भी प्रकार की शंका या भ्रम को दूर करना है। प्रशिक्षण के दौरान मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया, VVPAT पर्ची की जांच और वोट डालने की विधि का विस्तार से प्रदर्शन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि इस कार्यक्रम से नए एवं वरिष्ठ सभी मतदाताओं में जागरूकता बढ़ेगी, जिससे मतदान प्रतिशत में सकारात्मक वृद्धि की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top