
सोनीपत, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
के बरोदा हलके से कांग्रेस विधायक इंदु राज ने प्रदेश में पार्टी की हार पर मंगलवार
को खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सोनीपत भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना
जाता है, बावजूद इसके कांग्रेस यहां हार गई। निर्दलीयों ने हराया, भाजपा ने वोट चुराए
सबसे बड़े कारण बने।
भालू
ने निर्दलीय उम्मीदवारों को कांग्रेस की हार का बड़ा कारण बताया और कहा कि उन्होंने
वोट काटकर भाजपा को सीधा फायदा पहुंचाया। साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव से पहले
गरीब परिवारों के लिए पीले और गुलाबी राशन कार्ड बनवाए और करीब 8 लाख वोट अपने पक्ष
में कर लिए। उन्होंने इसे वोट चोरी बताया। भालू ने यह भी दावा किया कि तीसरी बार सरकार
बनने के बाद भाजपा ने 11 लाख राशन कार्ड काट दिए।
भाजपा
सरकार पर भालू ने कहा कि भ्रष्टाचारी और किसानों की हत्यारी सरकार है। उन्होंने आरोप
लगाया कि युवाओं को रोजगार नहीं दिया गया, जिससे नशे की लत बाढ़ की तरह फैल गई। उन्होंने
कहा कि कांग्रेस सरकार के समय नई यूनिवर्सिटी और पीजीआई खुलवाए गए थे, जबकि मौजूदा
सरकार ने कोई नया काम नहीं किया।
भालू
ने इनेलो और जेजेपी को भी भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि दोनों पार्टियां केवल भूपेंद्र
सिंह हुड्डा को निशाना बनाती हैं, लेकिन भाजपा से सवाल नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि
चौधरी देवीलाल की जयंती रोहतक में मनाना भी भाजपा के इशारे पर हो रहा है, जबकि असली
विपक्षी दल कुरुक्षेत्र या करनाल में रैली करते। भालू ने कहा कि भाजपा और पूरा विपक्ष
लगातार हुड्डा को ही घेर रहा है, जिससे साफ है कि आज भी हरियाणा में हुड्डा ही सबसे
बड़े और ताकतवर नेता हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
