Bihar

थाना अध्यक्ष व शराब माफिया का दोस्ताना फोटो वायरल से उड़ी डीजीपी के आदेश की धज्जियां ,कार्रवाई नहीं

जेल गए शराब माफिया के साथ थानाध्यक्ष की तस्वीर

नवादा, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में नवादा जिले के अतिसंवेदनशील अकबरपुर में पुलिस और बालू ,शराब माफिया,भू माफिया एक साथ दिखे । जिसकी मंगलवार को वायरल तस्वीर ने बिहार के पुलिस महानिदेशक की दलालों व शराब माफियाओं को थाने में नहीं घुसने देने के आदेश की धज्जियां उड़ा रही है ।

अब तक थाना प्रभारी के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। मौका था निवर्तमान थानाध्यक्ष संजीत राम की विदाई समारोह का। कुछ चाटुकारों ने तो माफियाओं के साठ गांठ का रखने वाले पदाधिकारियों को सुपरकार्प तक कह दिया था।

निर्वतमान थानाध्यक्ष के कई किस्से है। सिरदला से लेकर अकबरपुर तक सिर्फ माफियाओं के साथ ही इनके खासा संबंध रहै है। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

अकबरपुर थाने में तैनात थानाध्यक्ष संजीत राम की विदाई समारोह में माफियाओं के शामिल होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। समारोह अकबरपुर थाना परिसर में आयोजित किया गया था, जहां शराब मफिया और अन्य आपराधिक मामलों के दर्जनों आरोपी खुले आम शामिल हुए एवं साथ ही मंच भी साझा किया । साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

विदाई सामारोह के दौरान शराब धंधेबाज फतेहपुर के प्रिंस यादव था। जो थाना अध्यक्ष के बगल में खड़ा होकर स्वागत कर रहा है ।जिसपर अकबरपुर थाना में कांड संख्या 84/21 दर्ज है। जिसमें थानाध्यक्ष अजय कुमार ने 111 लिटर शराब की बरामदगी की और जेल की हवा खानी पड़ी थी।धंधेबाज प्रिंस यादव के संबंध थाने में कार्यरत एएसआई संजय भारती एवं पीटीसी शशिभूषण के साथ भी दिख रहे हैं। जिसके भी फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। वहीं इसपर अकबरपुर थाने में मारपीट एवं अन्य धंधे में चार से पांच मामले दर्ज हैं।

यह धंधेबाज ने न केवल थानाध्यक्ष के साथ मंच साझा किया बल्कि उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। माला पहनाया। वैसे कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इन तस्वीरों व वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली और माफिया संग गठजोड़ पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

कई तो जमानत पर बाहर हैं, लेकिन पुलिस समारोह में शामिल हुए इन सब आरोपियों के खिलाफ इतने गंभीर आरोप होने के बावजूद वे थानाध्यक्ष की विदाई समारोह में शामिल हुए। सवाल यह उठता है कि क्या यह पुलिस और माफिया के बीच किसी बड़े गठजोड़ का स्वरूप है?वहीं विदाई सामारोह में सिरदला थाने के एएसआई जितेन्द्र मिश्रा भी मौजूद था।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top