Haryana

फरीदाबाद में डीएपी-यूरिया की किल्लत, केंद्रों पर स्टॉक खत्म

बल्लभगढ़ अनाज मंडी स्थित इफको और हैफेड खाद केंद्र।

फरीदाबाद, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में किसानों को डीएपी और यूरिया खाद की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। बल्लभगढ़ अनाज मंडी स्थित इफको और हैफेड खाद केंद्रों पर फिलहाल खाद का स्टॉक पूरी तरह खत्म हो चुका है। किसानों को अब नए स्टॉक आने का इंतजार करना होगा, जो अगले 5 से 6 दिन बाद ही उपलब्ध होने की उम्मीद है। इफको केंद्र के सेल्समैन टेक राम चौहान ने बताया कि सोमवार को ही दोनों खाद केंद्रों पर डीएपी और यूरिया का वितरण किया गया था। बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुंचे और इफको केंद्र से करीब 1500 कट्टे डीएपी के बांटे गए। किसानों की ज्यादा मांग और भीड़ के चलते उसी दिन स्टॉक खत्म हो गया। उन्होंने बताया कि किसानों को फिलहाल डीएपी खाद 1350 रुपए प्रति कट्टा के हिसाब से आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन स्टॉक खत्म होने के बाद अब किसानों को अगले हफ्ते का इंतजार करना पड़ेगा। टेक राम चौहान ने यह भी कहा कि जैसे ही नया स्टॉक पहुंचेगा, दोबारा से किसानों को डीएपी और यूरिया खाद का वितरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जितना स्टॉक आता है उतना वितरण कर दिया जाता है, दोबारा स्टॉक आने में 5 से 6 दिन लग सकता है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top