
साउथ सिनेमा के महानायक और मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वृषभ’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। मोहनलाल का करियर हमेशा ही शानदार और प्रेरणादायक रहा है और अब वे इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से अपने फैंस के लिए बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाले हैं। इस भव्य पैन-इंडिया फिल्म का निर्देशन नंद किशोर कर रहे हैं, जो अपनी अलग शैली और विज़न के लिए जाने जाते हैं।
फिल्म का निर्माण हो रहा है एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले, जो इस प्रोजेक्ट को न सिर्फ भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। ‘वृषभ’ को लेकर पहले से ही भारी उत्सुकता बनी हुई थी और अब मेकर्स ने मोहनलाल की एक नई झलक जारी की है। इस नए लुक में मोहनलाल एक बेहद धाकड़ और जोशीले अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसने फैंस की बेसब्री को और बढ़ा दिया है। मोहनलाल ने फिल्म से जुड़े इस खास अपडेट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए टीज़र की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, जंग, जज़्बात और दहाड़। वृषभ का टीज़र 18 सितंबर को रिलीज होगा। इस एक लाइन ने ही फिल्म के भव्य स्तर और उसकी कहानी की तीव्रता का अहसास करा दिया है।
फिल्म ‘वृषभ’ कई मायनों में खास है। पहला, यह एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट है जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम, पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। दूसरा, इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर साउथ सिनेमा में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। उनके लॉन्च को लेकर लंबे समय से चर्चाएं थीं और अब वे मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म में केवल मोहनलाल और शनाया ही नहीं, बल्कि कई और प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएंगे। इनमें रोशन मेका, जहरा एस खान, रागिनी द्विवेदी और श्रीकांत मेका जैसे सितारे शामिल हैं, जो कहानी को और दमदार बनाएंगे।
इस स्टारकास्ट से यह साफ है कि ‘वृषभ’ एक एंटरटेनमेंट पैकेज साबित होने वाला है जिसमें एक्शन, ड्रामा और भावनाओं का संगम देखने को मिलेगा। अब सबकी निगाहें 18 सितंबर 2025 पर टिकी हुई हैं, जब ‘वृषभ’ का टीज़र सामने आएगा। माना जा रहा है कि यह टीज़र न केवल फिल्म की झलक दिखाएगा, बल्कि दर्शकों की उम्मीदों को कई गुना और बढ़ा देगा।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
