CRIME

मादक पदार्थों की तस्करी से पहले तीन धराये

सिलीगुड़ी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने पानीटंकी के गंडोगोलजोत इलाके में अभियान चलाकर मादक पदार्थों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए तस्करों के नाम सागर महंत, मोहम्मद मोहित और राकेश कुमार है। इनमें से दो खोरीबाड़ी के पानीटंकी के रहने वाले हैं। जबकि एक बिहार का निवासी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात अंधेरे का फायदा उठाकर मादक पदार्थों का हाथ बदल किया जाना था। सूचना पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर तीन तस्करों को पकड़ लिया। तस्करों के पास से पुलिस ने 216 ग्राम ब्राउन शुगर और 14 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थों की अनुमानित बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top