Chhattisgarh

बलौदाबाजार : राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों क़ो 30 सितंबर तक ई-केवायसी कराना अनिवार्य

राशनकार्ड

बलौदाबाजार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । राशन कार्डाें में पंजीकृत सदस्य जिन्होंने अभी तक ई-केवायसी नहीं कराया है उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु 30 सितंबर तक अपना ई-केवायसी पूर्ण कराना होगा।

खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल सदस्य 1156749 पंजीकृत हैं, जिसमें से ई-केवायसी 970342 पूर्ण हो गया है, स्वीकृत सदस्य 964437 और 5905 क़ा शेष है। इसी तरह नगरीय निकाय क्षेत्रों में कुल सदस्य 150490 पंजीकृत है, जिसमें से ई-केवायसी 117186 पूर्ण हो गया है, स्वीकृत सदस्य 116649 और 530 का शेष है।

भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के सदस्यों क़ो ई-केवायसी में छूट दिया गया है। सभी उचित मूल्य दुकानों में संचालित ई-पॉस मशीन में ई-केवायसी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी मेरा ई-केवायसी एप्प के माध्यम से भी ई-केवायसी कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top