Uttar Pradesh

मोदी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र बनेगा भारत: डा.दिनेश शर्मा

डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ,16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। वह स्वस्थ रहते हुए शतायु हो यही ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं।

डा. दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी में जो सबसे अलग बात मुझे हमेशा महसूस हुई, वह है उनकी सूक्ष्मताओं को पहचानने की क्षमता। वे नाम, चेहरे और व्यक्तिगत जानकारी तक याद रखते हैं, जो अक्सर किसी और की नजर से छूट जाती है। उनकी यह व्यक्तिगत जुड़ाव की भावना हर किसी को सम्मानित, अहम और महत्वपूर्ण महसूस कराती है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लखनऊ का महापौर रहते मेरी विलंब से शादी हुई थी, गोवा में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक थी और मैं अपनी पत्नी के साथ वहां गया था। बैठक में केवल मुझे सम्मिलित होना था, लेकिन बैठक के बाद में जो लोग भी परिवार के साथ आए थे, वह सामूहिक भोजन करते थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य होने के कारण मुझे जाना था लेकिन मनोहर पारिकर के आग्रह पर मैं सपत्नी गया था, भारतीय जनता युवा मोर्चा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष होने के समय से ही मैं मोदी से परिचित था, मेरा विवाह हुआ है, मैंने नरेंद्र मोदी को इसके बारे में नहीं बताया था। वह उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे, रात के खाने के दौरान, जब हम लोग भोजन कर रहे थे, मुझे पीछे से मोदी की आवाज़ सुनाई दी, “कैसे हो?” मैंने आदरपूर्वक पीछे मुड़ कर उनका अभिवादन किया और संकोच महसूस किया क्योंकि मेरी पत्नी मेरे साथ थीं।

मेरी हैरानी तब बढ़ गई जब उन्होंने कहा कि “हां, मुझे पता है कि आपका विवाह हो गया है और हमारे टेबल के पास आकर खड़े हो गए। जब हम खड़े होने ही वाले थे, उन्होंने हमें बैठने के लिए कहा। फिर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “तुमने शादीशुदा जीवन में प्रवेश करके अच्छा किया है, लेकिन तुमने मुझे थोड़ा नुकसान पहुंचाया है।”

मैं हैरान रह गया जब उन्होंने समझाया, “तुमने मेरे एक मतदाता को गुजरात से दूसरे राज्य ले गए हो।” मेरी पत्नी गुजरात की थीं और मोदी ने यह छोटी सी बात भी याद रखी।————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top