
बलरामपुर/अंबिकापुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पदस्त एसडीओपी याकूब मेमन पर महिला से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता के अनुसार, रायपुर के एक मकान में याकूब ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता की शिकायत के बाद एसडीओपी के खिलाफ महिला थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पीड़िता के अनुसार, याकूब मेमन जब रायपुर में तैनात था, तब वह उसके घर में किराए के मकान में रहती थी, तभी उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, उसके बाद याकूब की पोस्टिंग बलरामपुर जिले में हुई। बलरामपुर आने के बाद भी याकूब रुका नहीं , वहीं पीड़िता का अश्लील वीडियो भेजकर उसे बलरामपुर बुलाता था। शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने सरगुजा आईजी से मामले की शिकायत की। आईजी दीपक कुमार झा के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुआ है।
इस मामले में याकूब मेमन ने भी बीते 12 सितंबर को महिला के खिलाफ आईजी से शिकायत की है। उनके मुताबिक महिला ने पहले आर्थिक मदद मांगी और फिर नजदीकियां बढ़ाई। फिर प्लानिंग के तहत अश्लील वीडियो बनाए और पैसों की मांग शुरू कर दी। दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत होती थी। वह अब तक उसे डेढ़ लाख रूपये दे चुके है। साथ ही, मकान अपने नाम करवाने का दबाव भी बनाया है। जब उन्होंने मना किया, तो महिला ने झूठा केस दर्ज करवा दिया।
पीड़िता ने बताया कि वह रायपुर के टिकरापारा में एसडीओपी याकूब मेनन के मकान में किराए से रहती थी। आरोप है कि याकूब मेमन ने महिला का रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। पीड़िता याकूब मेमन के बलरामपुर जिले में पदस्थ रहने के दौरान भी आती-जाती थी। पीड़िता ने मामले की शिकायत रायपुर पुलिस से की, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो पीड़िता बलरामपुर पहुंची। बलरामपुर पुलिस ने भी महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की तो पीड़िता सरगुजा आईजी के पास शिकायत लेकर पहुंची। सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा ने आज मंगलवार काे बताया कि, रायपुर की रहने वाली पीड़िता ने रेप की शिकायत की थी। सरगुजा के महिला थाने में बीते 12 सितंबर को शून्य पर अपराध दर्ज किया गया है और केस डायरी रायपुर भेज दी गई है। आगे की जांच रायपुर पुलिस करेगी।
उल्लेखनीय है कि याकूब मेनन टीआई से प्रमोट होकर एसडीओपी बनाए गए हैं। वर्तमान में वे बलरामपुर पुलिस अनुविभाग के एसडीओपी हैं। शिकायत सामने आने के बाद पिछले तीन-चार दिनों से वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं। याकूब मेमन (50 साल) 1998 में एसआई बने। प्रमोट होकर टीआई, फिर प्रमोट होकर एसडीओपी बने। बलरामपुर में 2 साल से पदस्थ हैं। खास भिलाई के रहने वाले हैं। रायपुर टिकरापारा में टीआई के पद पर पदस्थ रह चुके हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
